Chandrayaan-3: इसरो ने चंद्रमा के सुदूर पार्श्व भाग की तस्वीरें जारी कीं

Prabhasakshi
Aug 21, 2023

--

बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ‘लैंडर हजार्ड डिटेक्टशन एंड अवॉइडेंस कैमरा’ (एलएचडीएसी) में कैद की गई चंद्रमा के सुदूर पार्श्व भाग की तस्वीरें सोमवार को जारी कीं। एलएचडीएसी को इसरो के अहमदाबाद स्थित प्रमुख अनुसंधान एवं विकास केंद्र ‘स्पेस ऐप्लीकेशंस सेंटर’ (एसएसी) ने विकसित किया है। यह कैमरा लैंडिंग के लिहाज से सुरक्षित उन क्षेत्र की पहचान करने में मदद करता है, जहां बड़े-बड़े पत्थर या गहरी खाइयां नहीं होती हैं।

Read More — https://www.prabhasakshi.com/national/isro-released-pictures-of-the-far-side-of-the-moon

--

--

Prabhasakshi
Prabhasakshi

No responses yet