Tipu Sultan को अंग्रेजों ने नहीं, नान्जे गौड़ा और उरी गौड़ा ने मारा? इतिहास की नजर से टीपू सुल्तान की ‘विवादित विरासत’ को समझें

Prabhasakshi
2 min readMar 28, 2023

--

मैसूर के 18वीं शताब्दी के शासक टीपू सुल्तान देशभक्त हैं या अत्याचारी इस पर बहस कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही तेज हो चली है। हाल ही में, कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री अश्वथ नारायण का दावा है कि टीपू को अंग्रेजों ने नहीं, बल्कि दो वोक्कालिगा सरदारों, उरी गौड़ा और नन्जे गौड़ा ने मारा था। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार पहली बार ये दावा मैसूर में हुए एक नाटक में किया गया था। राइटर और डायरेक्टर अडांडा सी करियप्पा ने इस नाटक टीपू निंजा कनसुगलु यानी रीयल ड्रीम ऑफ टीपू को लिखा है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब टीपू सुल्तान चर्चा का विषय बने हैं। साल 2014 में भी टीपू सुल्तान ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे। इसकी शुरुआत कर्नाटक से गणतंत्र दिवस परेड की एक झांकी से हुई थी। परेड में टीपू सुल्तान की एक बड़ी मूर्ति थी। वहीं कुछ ही महीनों में कर्नाटक के विधानसभा के चुनाव भी होने वाले हैं तो एक बार फिर से सुल्तान पर संग्राम तेज हो गया है। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि टीपू की संतानों का अंत होगा तो ओवैसी कह रहे हैं कि हमने नाम ले लिया है हमारा अंत करके दिखाओ। टीपू सुल्तान को लेकर सियासी तूफान अभी थमने वाला नहीं है। कम से कम कर्नाटक विधानसभा चुनाव तक तो बिल्कुल भी नहीं। ऐसे में आज आपको बताते हैं कि टीपू सुल्तान कौन थे, उनकी मौत कैसे हुई और कर्नाटक चुनाव में हर बार वो मुद्दा क्यों बन जाते हैं?

Source Url — https://www.prabhasakshi.com/mri/tipu-sultan-was-not-killed-by-the-british-but-by-nanje-gowda-and-uri-gowda

--

--

Prabhasakshi
Prabhasakshi

No responses yet